डाॅ. बृजेश सिंह बने अधिष्ठाता छात्र कल्याण

0

पंतनगर। पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय के पशुधन एवं उत्पादन प्रबंधन विभाग में प्राध्यापक एवं शैक्षणिक डेरी फार्म के संयुक्त निदेशक डाॅ. बृजेश सिंह को पंतनगर विश्वविद्यालय का नया अधिठाता छात्र कल्याण बनाया गया है। इस आशय के आदेश कुलपति की अनुमति के उपरांत बीते बुधवार को अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी डाॅ. एके पांडेय द्वारा जारी किए गए थे। डाॅ. बृजेश सिंह ने शुक्रवार प्रातः इस पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया, वार्ता में डाॅ. सिंह ने कहा कि अधिष्ठाता छात्र कल्याण का कार्य पूरी तरह विद्यार्थियों को समर्पित है। छात्रों की हर समस्या का समाधान कर विधि में एक स्वच्छ वातावरण बनाकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने छात्र कल्याण से संबंधित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा की। बता दें कि इस पद पर कार्यरत रहे कृषि महाविद्यालय के प्रजनन एवं आनुवंशिकी विभाग में प्राध्यापक डाॅ. सलिल तिवारी के दो माह पूर्व हटने के बाद फिलहाल इस पद का कार्यभार अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डा. केपी रावरेकर देख रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.