काशीपुर में झमाझम बारिश से मिली राहत

0

काशीपुर। सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यहां आबादी वाले इलाकों समेत हाइवे पर एक बार फिर से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है तो वहीं दूसरी ओर झमाझम बरसात से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली। जानकार बताते हैं कि बारिश का सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा।

देर रात से आसमान पर उमड़ घुमड़ कर रहे बादलों ने सुबह होने तक तेवर तल्ख कर दिए। आज सुबह 7ः 00 बजे से आसमान में तेज गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश का जो क्रम शुरू हुआ वह खबर लिखे जाने तक लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्टेशन रोड पर एक बार फिर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी के साथ रतन रोड मेन मार्केट समेत काली बस्ती, लक्ष्मीपुर पट्टी, मजरा, थाना साबिक, काजीबाग, आवास विकास, वैशाली काॅलोनी, श्याम पुरम, आदि घनी आबादी वाले मोहल्लों में जलभराव में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नालियों की बजबजाती गंदगी सड़कों पर बहते देखा जा रहा है। तो वही दूसरी और मूसलाधार बारिश के कारण इलाकाई लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.