भारी बारिश से कई सड़कें बंद, शारदा में बहा युवक
हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में कई जगह भारी बारिश हुई है। शुक्रवार रात पिथौरागढ़ और चम्घ्पावत जिले के कई इलाकों में जबरदस्घ्त बारिश के बाद नदी, नाले उफान पर आ गए हैं। धारचूला में काली नदी खतरे के निशान तक पहुंच गई है। टनकपुर के शारदा घाट में पैरापिट पर सोया युवक शादरा में गिर गया। शादरा के तेज बहाव में उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस युवक की खोजबीन में जुटी हुई है। देर रात्रि शारदा घाट निवासी अनिल 35 शुक्रवार देर शाम से नदी के किनारे सीढ़ियों पर बैठा हुआ था। नदी का बहाव तेज होने से युवक अचानक चपेट में आ गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस के साथ खोजबीन की। लेकिन काफी देर रात हो जाने के कारण युवक की तलाश नहीं की जा सकी है। कुमाऊं के नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में भी हल्की बारिश हुई है। हालांकि यहां अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। हल्द्वानी में शनिवार सुबह रिमझिम बारिश हुई। कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में गर्जिया-बेतालघाट, रामनगर अमगढ़ी-बेतालघाट राज्घ्य मार्ग और चार ग्रामीणें सड़कें आंशिक रूप से बंद हैं। हालांकि सभी के दोपहर बाद खुलने की संभावना है। बागेश्वर जिले के अधिकांश हिस्सों में शनिवार सुबह बादल छाए रहे। नैनीताल में बूंदाबांदी हुई है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और धारचूला तहसील क्षेत्रों में शुक्रवार रात भारी बारिश हुई। मुनस्यारी के बसंतकोट में घरो में मलबा घुस गया है। जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग दरकोट के पास बह गया है। रांथी गांव में सड़क का पानी गांव में घुस गया है। धापा मोटर मार्ग बंद है। सेविला में राजीव गांधी जन सूचना केंद्र का आंगन बह गया है। जिले मेें टनकपुर-तवाघाट, तवाघाट- लीपुलेख, तवाघाट-दारमा, तवाघाट- नारायण आश्रम मार्ग बंद है। मुनस्यारी के दरकोट, मदकोट को पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली सड़क बह गई है। इसी मार्ग से धापा के पास से लीलम होते हुए चीन सीमा से लगे हुए गांवो तक जाने का मुख्य मार्ग भी बंद हो गया है।