25 से 30 जुलाई के बीच घोषित होगा उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 का परीक्षा फल 25 से 30 जुलाई के बीच घोषित किया जाएगा परीक्षाफल को लेकर बोर्ड मुख्यालय में परिषद के निदेशक की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में परीक्षाफल को त्रुटिहीन घोषित किए जाने को लेकर चर्चा की गई। शुक्रवार को बोर्ड सभागार में परिषद के निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर इस वर्ष हाईस्कूल व इंटर की कुछ परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया था तथा इन परीक्षाओं को 22 से 25 जून के बीच संपन्न करा दिया गया था जिस कारण इस वर्ष परीक्षा फल और सालों की अपेक्षा कुछ देरी से घोषित होगा उन्होंने बताया कि इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य 12 जुलाई को संपन्न हो चुका है तथा परीक्षा में जो विद्यार्थी कंटेनमेंट जोन या क्वॉरेंटाइन एवं ट्रांसपोर्ट की असुविधा के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं ऐसे विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत एवरेज मार्किंग के तहत उन्हें अंक दिए जाएंगे साथ ही उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों द्वारा एकल विषय से आवेदन किया गया था तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए परिस्थितियां सामान्य होने के बाद उनकी परीक्षाएं कराई जाएंगी उन्होंने बताया कि इस बार हाई स्कूल में 150 389 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिसमें से 147 588 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए इसके साथ ही कोविड-19 716 परीक्षार्थी परीक्षाएं नहीं दे पाए थे तथा इंटरमीडिएट में 121 301 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे लेकिन परीक्षा में 11 92 16 परीक्षार्थी ही शामिल हो पाए तथा 337 परीक्षार्थी कोविड-19 के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेश भर में 1324 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं संपन्न कराई गई थी जिसमें 225 संवेदन शील तथा 27 अति संवेदनशील केंद्र शामिल थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा फल को लेकर बोर्ड द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है बैठक में सचिव डॉक्टर नीता तिवारी अपर सचिव बृजमोहन रावत के अलावा बोर्ड के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।