राजमार्ग के किनारे कू़डा डालने का किया विरोध
गदरपुर( उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। युवक कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए पालिका प्रशासन द्वारा राजमार्ग के किनारे डाले जा रहे कूड़े को अन्यंत्र फेंके जाने की मांग की गई। शुक्रवार को युवक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मोहनीश कुमार उर्फ मनु चौधरी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार भुवन चंद के माध्यम से उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा पिछले काफी समय से मुख्य मार्ग पर तहसील भवन के पास कूड़ा फेंका जा रहा है, जहां से उठने वाले भयंकर दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों और राहगीरों का जीना दूभर हो रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्गन्ध युत्तफ़ कूड़े कचरे के चलते आबादी वाले क्षेत्र में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है, अगर इस संबंध में तत्परता से कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में यह समस्या महामारी का रूप धारण कर सकती है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालिका प्रशासन द्वारा मार्ग के किनारे फेंके जा रहे कूड़े कचरे को अन्यंत्र डलवाये जाने की मांग की।ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस नेता सचिन बजाज, मोहम्मद रफी, राजेंद्र सिंह बेदी, अमन शर्मा, मदन सिंह एवं सौरभ कंबोज आदि मुख्य थे।
समस्याओं को लेकर वार्डवासियों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन
गदरपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। आवास विकास वार्ड नंबर 6 में व्याप्त तमाम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर वार्ड सभासद मनोज गुंबर के नेतृत्व में वार्ड वासियों द्वारा पालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। शुक्रवार को पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह को सौपे ज्ञापन में वार्ड वासियों ने बताया कि आवास विकास वार्ड नंबर 6 के विभिन्न गली मोहल्लों में ढाई दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई है जिसकी मरम्मत कराने के लिए कई बार पालिका प्रशासन को मौखिक रूप से और सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन उनकी मरम्मत करने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है, जिसके चलते वार्ड वासियों को अंधेरे में रहने को विवश हैं और उनको तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान सभासद मनोज गुंबर ने अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह से आवास विकास में पार्कों में सौंदर्यकरण और मार्गाे के निर्माण की भी मांग दोहराई। ज्ञापन सौंपने वालों में रामप्रकाश पुनयानी, अशोक हुडिया, सिद्धार्थ भुसरी, मोहन लाल खेड़ा, एडवोकेट सुनील छाबड़ा, विशाल हुडिया एवं तनुज चावला आदि मौजूद थे।