महिला कर्मचारी भी आंदोलन में कूदीं

0

पंतनगर। पांच महीने का वेतन और डीए की मांग को लेकर हल्दी स्थित उत्तराऽंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) के कर्मियों के कर्मचारी संघ के झंडे तले महामंत्री राम किशोर यादव के नेतृत्व में निगम मुख्यालय पर कर्मियों का 28वें दिन भी जारी रहा। आंदोलन को और तेज करने की गरज से गुरूवार को टीडीसी की महिला कर्मचारी भी आंदोलन में कूद गईं। उधर कृषक निदेशक सुदीश प्रताप सिंह ने भी धरना स्थल पर पहुॅंच कर धरना-प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों, श्रमिक बन्धुओं को अपना अंशधारियों की ओर से अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से प्रदेश सरकार की उपेक्षा एवं निगम के कुप्रबन्धन के चलते घाटा निरन्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे ढाई सौ कर्मचारी सहित उत्तराऽण्ड एवं उत्तर प्रदेश के लगभग साढ़े तीन हजार अंशधारी एवं बीज उत्पादक भी प्रभावित हो रहे हैं। बीज उत्पादकों की भी लगभग 6 करोड़ की देनदारी बकाया है। कहा कि आगामी निदेशक मण्डल की बैठक में इस मुद्दे को निगम अध्यक्ष एवं कृषि मंत्री के समक्ष जोर-शोर से उठाया जायेगा। राम किशोर यादव ने कहा कि कर्मचारियों की मॉंगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि बीते समय में रहीं सरकारों द्वारा निगम के मनमाने तरीके से बंटवारा करके एक रुपये पर निगम की 90 प्रतिशत अचल सम्पत्तियों को उत्तर प्रदेश, उत्तराऽण्ड बीज निगम के ऽाते में कर्मचारियों की विशाल फैाज एवं विपणन के लिये कोई विकल्प नहीं दिए जाने के कारण टीडीसी का बुरा हाल हुआ है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में अिवभाजित टीडीसी का लगभग 7 लाऽ कुन्तल बीज विक्री हुआ करता था। सरकार की 51 प्रतिशत अंशधारिता होने के बावजूद निगम के आर्थिक हालात सुधारने की दशा में सरकार एवं उत्तराऽण्ड शासन उदासीन है। धरने पर बैठने वालों में महामंत्री राम किशोर सहित मुन्नी देवी, इन्द्रावती, रीता आर्या, गंगा देवी, प्रभावती देवी, सुगन्ती देवी, मंजू देवी, फूलकली, लगमानी, राजेन्द्र एवं बनबारी आदि उपस्थित रहे।धरने पर बैठने वालों में महामंत्री राम किशोर सहित मुन्नी देवी, इन्द्रावती, रीता आर्या, गंगा देवी, प्रभावती देवी, सुगन्ती देवी, मंजू देवी, फूलकली, लगमानी, राजेन्द्र एवं बनबारी आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.