अवैध शराब के खिलाफ अभियान में तीन दबोचे

0

रुद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। रम्पुरा पुलिस ने देर शाम क्षेत्र में कच्ची शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगो को शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्रतार कर तीनों के पास से कच्ची शराब बरामद की। जानकारी के मुताबिक चौकी प्रभारी रम्पुरा केजी मठपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम देर शाम क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त लोेगो के खिलाफ कार्रवाई शुरु की। इस दौरान पुलिस रम्पुरा में पहुंची। पुलिस के मुताबिक इसी बीच एक स्कूटी पर सवार दो लोग पुलिस को देख स्कूटी को तेज कर दिया। पुलिस कर्मियों ने दोनो को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस ने स्कूटी से कच्ची शराब बरामद की और दोनो को कोतवाली लेकर पहुंचे। पूछताछ के दौरान दोनो ने अपना नाम रम्पुरा क्षेत्र निवासी जुगन श्रीवास्तव पुत्र रमेश तथा सन्नी कोली पुत्र राजाराम बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनो स्कूटी से कच्ची शराब की तस्करी कर रहे। पुलिस ने दोनो पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इसके अलावा रम्पुरा पुलिस ने फाजलपुर महरौला क्षेत्र से भी एक व्यत्तिफ़ को कच्ची शराब समेत गिरफ्रतार किया है।उसके पास से 35लीटर शराब बरामद की। पूछताछ पर उसने अपना नाम फाजलपुर निवासी कुलवंत सिंह बताया। इसके अलावा पप्पू कोली पुत्र होरीलाल निवासी रम्पुरा को 46 पाउच कच्ची शराब बरामद के साथ गिरफ्रतार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.