पूर्व विधायक सिंघल के खिलाफ कार्यवाही की मांग

0

काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कृषक सलाहकार समित के पूर्व जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार ने डीएम को पत्र भेजकर जसपुर के पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल के खिलाफ कोरोना महामारी में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पूर्व विधायक सिंघल पर आरोप है कि उनके नर्सिंग होम के मेडिकल में कार्यरत कमल नामक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई राशन किट का वितरण अंगदपुर गांव में कराया जो बेहद जोखिम भरा है।  इस दौरान  200 से अधिक की तादात में लोग मौजूद थे। शिकायतकर्ता धनंजय ने डीएम को भेजे पत्र में यह भी बताया कि आज 16 जुलाई को पूर्व विधायक एक बार फिर से महुआडाबरा में श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई राशन किट का वितरण करने की तैयारी में है उसी के तौर पर महामारी के खतरे को बढ़ावा देना है।

कोरोना पॉजिटिव महिला होम क्वारंटीन
काशीपुर। मुरादाबाद रोड पर जसपुर अîóे के समीप स्थित एक अस्पताल के चिकित्सक की असिस्टेंट कोरोना जांच में पोजीटिव पाई गई लेकिन संक्रमित को कोविड सेंटर में भर्ती कराने की बजाय जुगाड़ के बूते उसे होम क्वारंटीन कराये जाने की सूचना है। सूत्रें का कहना है कि अस्पताल की बदनामी के डर से चिकित्सक ने यह रास्ता अपनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.