वन विभाग की टीम ने जोड़ा सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ा

0

नानकमत्ता(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कोविड-19 को लेकर लागू लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं, तो वही इस दौरान वनों में रहने वाले जीव जंतुओं को इंसानों की दखलदाजी से राहत मिली है। यही वजह है कि इन दिनों में घरों में सांप निकलने के मामले बढ़ गये हैं। ग्राम किशनपुर निवासी जगदीश चंद्र भट्टð पुत्र रेव धर भट्टð के घर में मंगलवार रात्रि जोड़ा सांप निकलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्र रन साली के वन कर्मचारी गिरीश वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से दोनों जोड़ा सांप को बड़ी की मशक्कत के बाद पकड़कर ग्राम सरोजा ध्यानपुर के जंगल में छोड़ दिया। सांप के पकड़ते ही परिजनों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।, गिरीश वर्मा ने कहा है कि दोनो सांप घोड़ा पछाड़ है, जो बहुत जहरीला होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.