सिपाही मयंक हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डीजी ने घोषित किया था दस हजार का ईनाम, बीते वर्ष अगस्त में हुई थी सिपाही मयंक की हत्या

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। करीब एक वर्ष पूर्व गदरपुर में यूपी पुलिस के सिपाही मयंक कटारिया की हत्या के मुख्य आरोपी ईनामी बदमाश को पुलिस ने आज गिरफ्तारकर लिया। हाल ही में उस पर डीजी लॉयन ऑफ आर्डर अशोक कुमार ने दस हजार रूपये का ईनाम घोषित करते हुए उसे जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिये थे। पुलिस इस हत्याकाण्ड में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी है। पांचवे मुख्य आरोपी की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। गौरतलब है कि 13 अगस्त 2019 को यूपी पुलिस का सिपाही चंदेन बिलासपुर नि वासी मयंक कटारिया महतोष में ढाबे पर खाना खाने आया था। इसी दौरान पांच लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये। मामले में मृतक सिपाहही के भाई नितेश कुमार पुत्र दयानंद ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस मामले में चार लोगों को पूर्व में ही गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी है। हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी मूल रूप से पंजाबी कालोनी थाना महेनद्रा पार्क नई दिल्ली और हाल आवास विकास गदरपुर निवासी गौरव उर्फ निक्का उर्फ मोहित चावला पुत्र राजकुमार तब से फरार चल रहा था। पुलिस लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी। बीते दिनों रूद्रपुर दौरे पर आये डीजी लॉयन ऑफ आर्डर अशोक कुमार को जब सिपाही की हत्या के मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्रतारी नहीं होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई थी और मुख्य आरोपी को शीघ्र गिरफ्रतार करने के निर्देश दिये थे। डीजी ने हत्यारोपी गौरव पर घोषित ईनाम की राशि को बढ़ाकर ढाई हजार से दस हजार रूपये करने का भी ऐलान किया था। डीजी के निर्देश के बाद इस सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल की अगुवाई में पुलिस और एसओजी की टीम ने गौरव की गिरफ्रतारी के लिए प्रयास तेज कर दिये। डीजी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने मयंक की हत्या के मुख्य आरोपी गौरव को गिरफ्रतार कर लिया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों को बबताया कि फरार ईनामी बदमाश गौरव को पुलिस टीम ने गदरपुर क्षेत्र के रजपुरा डेरा से गिरफ्रतार किया है। उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। हत्यारोपी को गिरफ्रतार करने वाली टीम में सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल के अलावा एसओ गदरपुर जसविंदर सिंह, एसआई जगदीश चन्द्र तिवारी, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, विवेक कुमार, एसओजी काशीपुर के कैलाश तोमक्याल, जरनैल सिंह काम्बोज और गिरीश कोटवाल आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.