काशीपुर में नौ और कोरोना पॉजिटिव मिले

विवाह समारोह में शामिल हुए दो और कोरोना पॉजिटिव मिले

0

काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। नगर में कंटेनमेंट जोनों में कोरोना एंटीजन रैपिड टेस्ट लगातार जारी है दोपहर तक इन कंटेनमेंट जोन्स में 9 लोग जिनमें महिला व पुरूष दोनों शामिल हैं, कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं हैं। रामश्याम कालोनी में एक ही परिवार के दो मां बेटा समेत पांच लोग पॉजिटिव निकले हैं। बता दें कि इस परिवार से साठ वर्षीय व्यत्तिफ़ पहले ही  कोरोना पॉजिटिव आ चुका है। जांच कर रही कोरोना एंटीजन रैपिड टेस्ट टीम के मुताबिक अभी शाम तक जांच जारी रहेगी। जिस तरह से कंटेनमेंट जोन में टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं उससे लगता है कि काशीपुर गंभीर स्थिति की ओर बढ़ रहा है। रैपिड एंटीजन लैब टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन में किए जा रहे टेस्ट के दौरान 9 और लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद यहां स्वास्थ्य महकमे समेत प्रशासन में खासा हड़कंप मचा है। नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी 9 लोगों का विस्तृत विवरण नहीं मिल पाया है। पॉजिटिव आये लोगों में दो रामश्याम कालोनी और एक अल्लीखां में है। डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि काशीपुर में अब तक लगभग 131 लोग जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में जांच के लिए कुल 5 टीमें लगाई गई है जिसमें 7 डॉक्टर 11 लैब टेक्नीशियन और 30 आशाएं कार्यरत है। नोडल अधिकारी ने बताया कि काशीपुर से अब तक 2400 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। उन्होंने बताया कि कई लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आशंका जताई जा रही है कि अभी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल सकते हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महामारी से बचने के लिए लोगों को खुद सजग होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि थोड़ी भी असावधानी बरती तो बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि काशीपुर में कोरोना संक्रमितों की तादात में गुणात्मक ढंग से इजाफा होता देख जिला प्रशासन के निर्देश पर यहां वाणिज्य क्षेत्र में पूरी तरह लॉकडाउन घोषित किया गया है यह लॉकडाउन अभी फिलहाल 14 जुलाई की मध्यरात्रि तक लागू है। जानकारों का कहना है कि महामारी के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लगातार बरकरार रहना चाहिए।

विवाह समारोह में शामिल हुए दो और कोरोना पॉजिटिव मिले
रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। शहर की एक पॉश कालोनी में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट टू नॉट टेस्टिंग में पॉजिटिव पायी गयी है। दोनों दंपत्ति हैं और इनका कनेक्शन उसी विवाह समारोह से बताया जा रहा है जिस विवाह समारोह में शामिल हुए काशीपुर के कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सेंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेज दिए हैं। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही दोनो ंके पॉजिटिव होने की पुष्टि होगी। बता दें बीते दिनों एक विवाह समारोह में शामिल हुए काशीपुर के कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। इस विवाह समारोह में रूद्रपुर की पॉश कालोनी के भी कई लोग शामिल हुए थे। विवाह समारोह में शामिल हुए काशीपुर के कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद इस शादी में शरीक हुए रूद्रपुर के लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे। अब तक इनमें से कई लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। जबकि कुछ लोगों की रिपोर्ट अभी आनी है। इसी शादी से ताल्लुक रखने वाले रूद्रपुर के एक दंपत्ति की आज ट्रू नॉट टेस्टिंग में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सेंपल टेस्ट के लिए दिल्ली भेज दिए हैं वहां से रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल दोनों को एक होटल में आइसोलेट किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.