अनुपम खेर की मां सहित परिवार के कई लोग संक्रमित

0

मुम्बई। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अनुपम खेर की मां दुलारी देवी सहित उनके परिवार के कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, मेरी मां को कोरोना हो गया है। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया है। मेरे भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना संक्रमित हैं। इन्हें भी कोरोना के हल्के लक्षण हैं। अनुपम खेर ने आगे लिखा, मैंने अपना भी कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैंने इसकी जानकारी बीएमसी को भी दी है।वहीं वीडियो में अनुपम खेर ने कहा,पिछले कुछ दिनों से मेरी मां दुलारी देवी को कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी। वह कुछ भी नहीं खा रही थी और सोती रहती थी। तो हमने डॉक्टर की सलाह पर उनका ब्लड टेस्ट करवाया, उसमें सबकुछ ठीक निकला। इसके बाद डॉक्टर ने सीटी स्कैन करने किए कहा। तो हमने स्कैन करवाया, तो कोविड पॉजिटिव माइल्ड निकला। वहीं कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र राजभवन तक दस्तक दे दी है। राजभवन के 16 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। मामला सामने आने के बाद गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। खबरों के मुताबिक, गवर्नर आवास में कोरोना संक्रमण से हड़कंप मच गया है। यहां 16 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद गवर्नर भगत सिंह कोशियारी आइसोलेशन में चले गए हैं। राजभवन में किसी बाहरी व्यत्तिफ़ के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। और अगले आदेश तक किसी तरह की मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है।राजभवन के कुल 100 लोगों का टेस्ट कराया गया था। जिनमें अबतक 16 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। राजभवन में कोरोना संक्रमण का पहला मामला उस समय सामने आया था जब एक जूनियर इंजीनियर पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद सभी लोगों का टेस्ट कराया गया। संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.