जहां शिक्षक नहीं वहां ई-लर्निग से होगी पढ़ाई

0

हल्द्वानी। माध्यमिक स्कूलों में जहा अध्यापक नही है वहां के बच्चे ई-लर्निग व्यवस्था के अनुसार भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एंव गणित विषयो की पढाई कर सकेंगे। इस व्यवस्था को जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन द्वारा धरातल पर उतारने की कोशिश की है। ई-लर्निग व्यवस्था हेतु बनाई गई वेबसाईट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट नैनीताल ई लर्निंग डॉट इन को आयुत्तफ़ कुमायू मण्डल राजीव रौतेला द्वारा बुधवार को सर्किट हाउस में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे आयुत्तफ़ श्री रौतेला ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था से निश्चय ही विद्यार्थियो को लाभ होगा। उन्होने कहा कि जनपद में दुर्गम स्थानो पर नेटवर्क की समस्या को सुधाने एवं व्यवस्थित करने के लिए बीएसएनएल व अन्य नेटवर्क सर्विस दाताओं से वार्ता की जायेगी ताकि छात्रे को इस सुविधा का भरपूर लाभ मिल सके। उन्होने अपर निदेशक शिक्षा केके गुप्ता को निर्देशित किया कि वह नैनीताल जिले के ऐसे स्थानो को चिन्हित करे जहां नैटवर्क की समस्या है वहां नैटवर्क सुधार की व्यवस्था की जायेगी। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस पाठयक्रम को इस प्रकार तैयार किया गया है कि वीडियो लैक्चर के साथ-साथ महत्वपूर्ण प्रश्न एंव टिप्पणियां भी उपलब्ध करायी गयी है। कई विद्यालयो मे जहां पर्याप्त शिक्षक नही है वहां इस पाठड्ढक्रम को आफलाइन मोड मेें क्लास रूम व्यवस्था के अन्तर्गत चलाया जा सकेगा। उन्होने बताया कि यह सम्पूर्ण पाठयक्रम कुशल एवं प्रशिक्षित अध्यापको के माध्यम से चलाया जायेगा। जनपद के विद्यार्थियो के हितो को दृष्टिगत रऽते हुये इस व्यवस्था को संचालित करने का निर्णय लिया गया है ताकि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के सभी विद्यार्थी अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें। जानकारी देते हुये अपर निदेशक शिक्षा श्री गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम वहां पर ज्यादा सफल होगा जहां पर गणित,जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान के अध्यापक नही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां अध्यापक है वहां के विद्यार्थी भी पढ एंव सीऽ सकते है। पाठयक्रम की विषय वस्तु का बच्चे भी डाउनलोड कर सकते है तथा जब उनके पास समय तो विद्यालय मे अपने कम्प्यूटर कक्ष मे अपने लैपटाप, निजी कम्प्यूटर या फिर मोबाइल पर भी देऽ सकते है। कार्यक्रम में आईजी पूरन सिह रावत, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हीरा लाल गौतम, सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.