शिक्षा मंत्री ने भगवान महासू देव के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

0

अस्कोट से आराकोट अभियान के दौरान मिले सहयोग और समर्थन पर जताया आभार
उत्तरकाशी। हरेला कार्यक्रम 6 जुलाई से 16 जुलाई अस्कोट से आराकोट (षष्ठम दिवस) कार्यक्रम के तहत शिक्षा, संस्कृत, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने हनोल उत्तरकाशी स्थित विश्व प्रसिद्ध महासू मंदिर में भगवान महासू देव का दर्शन कर, आशीर्वाद लिया। अरविन्द पाण्डेय ने हरेला कार्यक्रम के मुख्य बिंदु, मां पार्वती स्वरूपा पब्बर नदी के तट, ईष्ट देव पवासी महासू एवं कौल केदारी के पवित्र थान स्थित विद्यालय, राजकीय आदर्श इंटर काॅलेज आराकोट, जनपद उत्तरकाशी में पौधारोपण किया। तथा प्रदेश में प्रस्तावित 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के विषय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। अरविंद पांडे ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर खेल मैदान की स्वीकृति दी। साथ ही जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था के भवन के निर्माण हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सुदूरवर्तीय क्षेत्रों के सभी स्थानों के विकास एवं उन्नयन हेतु पूर्ण प्रतिब्द्ध है। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन तथा प्रकृति के वास्तविक सौन्दर्य को बनाये रखने हेतु अरविन्द पाण्डेय ने सभी से आग्रह किया कि अपनी खुशियों, उत्सवों के अवसर पर प्रतीकात्मक एक-एक पौंधा अवश्य लगाएं और साथ ही उसका संरक्षण भी करें। अरविंद पाण्डेय के कथनानुसार हमें प्रतिपल प्रकृति और पर्यावरण के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। जो मानव के अस्तित्व एवं विकास का आधार है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास सभी प्रकार के प्रदूषण को कम करने में हरसम्भव योगदान दें। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के संकल्प सहित आईये, प्रकृति के साथ सामंजस्य बनायें और  अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं । उन्होंनेे कहा प्रदेश में पहाड़ों से पलायन एक प्रमुख समस्या है। अरविंद पांडे ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित यह 190 उत्कृष्ट विद्यालय अगले सत्र में प्रारंभ हो जाएंगे। इस पुनीत कार्य के लिए ‘अस्कोट से आराकोट’ की यात्रा के दौरान, सभी का सकारात्मक सहयोग व समर्थन मुझे अवश्य मिलेगा ऐसी आशा करता हूँ। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तरकाशी रमेश चैहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.