सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम

खाई में गिरा ट्रक,चालक की मौत

0

रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मिलक खानम बिलासपुर निवासी जगवीर सिंह 5 जुलाई को बाइक संख्या यूपी22ए-3290 पर पंतनगर से वापस अपने घर जा रहे थे। रात साढ़े नौ बजे रामपुर रोड पर वीनस होटल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जगवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें रूद्रपुर के निजी अस्पताल भर्ती कराने के बाद हल्द्वानी रैफर कर दिया गया। जहां बीती रात उनकी मौत हो गयी। मामले में मृतक के पुत्र मशनप्रीत की तहरीर के आधार प र पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं सड़क दुर्घटना के एक अन्य मामले में भी पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नंदपुर गदरपुर निवासी मेवाराम पुत्र चुन्नी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गदरपुर मार्ग पर प्रेम आश्रम के पास बस संख्या यूके04-1-6829 ने लापरवाही ससे वाहन चलाते हुए बाइक संख्या यूके 06एक्स 5331 को टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक ओमवीर और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

खाई में गिरा ट्रक,चालक की मौत
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। जनपद अल्मोड़ा क्षेत्र के भतरौजखान इलाके में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिससे रामनगर निवासी ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक वाहन चालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।भतरौजखान के थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 7 बजे गैरसैंण से टाटा 407 ट्रक संख्या यूके 11 सीए /0613 को लेकर चालक ग्राम सावल्दे रामनगर निवासी दाताराम कुकरेती (उम्र 58 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय शिरोमणि रामनगर की ओर आ रहा था इसी बीच भतरौजखान के समीप स्थित दाना पानी होटल के समीप उत्तफ़ वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना पर मौके पर पुलिस व दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे जहां उन्होंने गंभीर रूप से घायल वाहन चालक को उपचार के लिए 108 की मदद से भतरौजखान अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है तथा परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतक चालक का पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस हिरासत में
रुद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता) पुलिस ने किशोरी को बहला फुसला कर भगा कर ले जाना व उससे दुष्कर्म का आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। आरोपी को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। पुलिस के मुताबिक चौकी रम्पुरा क्षेत्र से 11जून को एक युवक पड़ौस की किशेारी को बहला फुसला कर ले गया था। उसके खिलाफ पुलिस ने किशोरी केपिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। मामले की विवेचना महिला एसआई ललिता पांडेय को सौंपी गई। पुलिस के मुताबिक किशेारी को घटना के दो दिन बाद बरामद कर लिया था। मगर आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था। एसएसआई भुवन चन्द्र जोशी ने बताया कि विवेचना कर रही महिला एसआई ने आरोपी को बुधवार को हल्द्वानी रोड अस्पताल के पास से गिरफ्रतार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.