हादसे रोकने को रात में भी करें वाहनाें की सघन चेकिंगः रौतेला
हल्द्वानी। सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियन्त्रण के लिए प्रवर्तन प्रणाली को और अधिक चुस्त व दुरूस्त करना होगा। यह निर्देश मण्डलायुत्तफ़ राजीव रौतेला ने सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमायूॅ मण्डल की यातायात सुरक्षा हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवहन, पुलिस एवं लोनिवि के अधिकारियों को दिये। आयुत्तफ़ ने परिवहन महकमे के अधिकारियो से कहा कि वह कम्फर्टजोन से बाहर आकर कार्य करें बेहतर होगा कि रात में भी वाहनो की चैकिंग की जाए क्याेंकि ओवरलोडिग तथा शराब पीकर वाहन चलाने का काम रात मे ही होता है और ऐसे में चैकिंग वाले अधिकारियों के ना रहने से ऐसे वाहन चालको के हौसले बुलन्द रहते है। आयुत्तफ़ श्री रौतेला ने परिवहन एवं लोनिवि के अधिकारियों से कहा मण्डल की सडको में जहां-जहां दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रें, गहरी ऽाई, शंकरे मोड़ों पर क्रैश बैरियर, साईनेज, स्पीड ब्रेकर, रिफ्रलेक्टर स्टीकर लगाना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। उन्होंने गहरी ऽाई, ढलान वाली सडकों के किनारे वृक्षारोपण करने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये। श्री रौतेला ने कहा कि सडकों के किनारे बेतरतीब लगे होर्डिग्स और फ्रलैक्सी को तुरन्त हटाने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को आधुनिक तकनीकी का भरपूर उपयोग करते हुये मण्डल की सडकों का माइक्रो मैप, प्रत्येेक सडक पर चलने वाले हैवी, लाईट वाहनों जानकारी, पर्यटक के आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सडकों, स्थानीय जनमानस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सडको का डाटा अपने इलेक्ट्रानिक उपकरणो मे सुरक्षित रऽने के निर्देश दिये ताकि प्रभावी कार्यवाही आसानी से कर सकें। उन्होने कहा जो पर्यटक कुमायू भ्रमण पर आते है उन्हे सडकों की पर्याप्त जानकारी नही होती है उन स्थानो पर जानकारी हेतु दिशा सूचक, स्पीड लिमिट आदि के साईनेज लगाने के निर्देश दिये ताकि आने वाले पर्यटको को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। श्री रौतेला ने परिवहन, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाते हुये संयुत्तफ़ चैकिंग चलाकर बिना बेल्ट वाहन चलाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ईयरफोन लगाकर तथा मोबाइल पर बात करते हुये वाहन चलाने वाले व्यत्तिफ़यों पर सख्त लगाम लगाने की जरूरत है। उन्होने परिवहन तथा पुलिस महकमे के अधिकारियो से कहा कि वे ऐसा कृत्य करने वालों के िऽलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लायें तथा उनका मौेके पर ही ड्राइविंग लाईसेन्स निरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने टनकपुर से पिथौरागढ तक बन रही ऑलवेदर रोड पर जो कार्य गतिमान होने के कारण सडकों पर मिट्टðी, मलूवा के समुचित समय पर निस्तारण ना होने पर बरसात में यदि कोई दुर्घटना होती है तो सम्बन्धित अधिकारियो के िऽलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। श्री आयुत्तफ़ ने जनपदवार कुमायू मण्डल के परिवहन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्या की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर आईजी कुमायू पूरन सिह रावत द्वारा भी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, आरटीओ राजीव मेहरा, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा- सीपी भैसोडा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि डीएस नबियाल, जीसी विश्वकर्मा, मुख्य अभियन्ता केपी जोशी, अपर आयुत्तफ़ संजय ऽेतवाल, एएसपी अमित श्रीवास्तव, नगर आयुत्तफ़ सीएस मर्ताेलिया, सिटी मजिस्टेट पंकज उपाध्याय,एसडीएम एपी बाजपेयी, क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिह,सीपी कपूर, एआरटीओ संदीप वर्मा, डा- गुरदेव सिह, अनिता चंद, रामप्रकाश राठौर, आदि थे।