किरायेदार ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी

0

रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। मकान खाली करने के लिए कहने पर किरायेदार मकान मालिक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। आरोप है कि किरायेदार ने पांच छह माह से किराया भी नहीं दिया है। पीड़ित ने मामले को लेकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सुभाश कालोनी निवासी रमेश पुत्र रविन्द्र का कीरतपुर में मकान है जिसे उसने काशीपुर निवासी एक परिवार को किराये पर दिया है। मकान मालिक रमेश का कहना है कि उसने किरायेदार से तीन चार बार मकान खाली करने को कहा तो उसने दस पन्द्रह दिन का समय दिया लेकिन उसने मकान खाली नहीं किया ओर गालियां देते हुए लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया। रमेश के मुताबिक किरायेदार ने पांच छह माह का किराया भी नहीं दिया है। जब वह प्रधानपति को लेकर किरायेदार के पास गया तो वह मारपीट करने लगा और झूठे केस में फंसाने के लिए आरोप मनगढ़ंत आरोप लगाने लगा। यही नहीं उसकी पत्नी ने खुद अपने कपड़े फाड़ लिये। इसके बाद किरायेदार खुद अपने सिर पर ईट मारकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। मकान मालिक रमेश का कहना है कि उक्त किरायेदार उस पर झूठा आरेाप लगाकर फंसाने की कोशिश कर सकता है। रमेश ने एसएसपी से मामले में किरायेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.