एक ही रात दो दुकानों के ताले टूटे .हजारों की नगदी पर हाथ साफ किया
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
नानकमत्ता। अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और दुकान में रखा सामान चोरी कर लिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा मार्केट में बाला जी मोबाइल के स्वामी चंदन गुप्ता पुत्र रामनिवास गुप्ता दुकान संचालित करता है। रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़ गल्ले में रखी 5000 की नकदी। दुकान में रखा लगभग 20,000 का सामान चोरी कर लिया। बुधवार सुबह दुकान स्वामी दुकान खोलने गया तो दुकान के ताले टूटे देख दुकान स्वामी के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।चोरी की सूचना पर सुबह से ही व्यापारियों की भीड़ एकत्रित हो गई। पीड़ित व्यापारी ने थाने में पहुंचकर पुलिस को तहरीर सौंपकर चोरी के खुलासे की मांग की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें एक चोर की फुटेज मिली है। पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है। वहीं गुरुद्वारा मार्केट में ही सुपर फोटो स्टूडियो की दुकान पर अज्ञात चोर ने ताले तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया। मगर दुकान के अंदर कीमती सामान ना होने से चोर दुकान से कुछ नहीं ले गया। मेन गेट का शीशा तोड़ कर चला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इधर दुकान स्वामी गुरमीत सिंह ने बताया कि दो दिन पहले टूटे ताले को देख वह अपना कीमती कैमरा घर ले जाता था। अगर दुकान में कैमरे होते तो अज्ञात चोर चोरी कर ले जाते, दुकान स्वामियों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरनजीत सिंह रानू को भी चोरी के मामले में अवगत कराया गया। उन्होंने पुलिस से चोरी के जल्द खुलासे की मांग की।