कुमाऊं में बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त
नैनीताल/रामनगर। कुमाऊं में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मंगलवार सुबह से हो रही बारिश का सिलसिला पूरी रात चला। वहीं बुधवार दोपहर तक झमाझम बारिश जारी रही। बारिश के कारण जहां तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आने और भूस्खलन के कारण पहाड़ के कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों का खतरा बढ़ गया है। बारिश से नाले पूरे दिन उफान पर रहे। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का क्रम हल्की तो कभी मध्यम होने के कारण 30 मिमी दर्ज की गई। उधर पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर तवाघाट हाईवे घाट के निकट दिल्ली बैंड के पास खुल चुका है। लेकिन धारचूला के निकट निगालपानी में बंद है। चीन सीमा से संपर्क भंग है। तवाघाट- तिदांग, तवाघाट- लीपुलेख मार्ग बंद है। थल- मुनस्यारी मार्ग बंद है। जौलजीबी- मुनस्यारी मार्ग खुला है। जिले भर में एक दर्जन मार्ग बन्द है। 34 घण्टे से लगातार बारिश जारी है। जीबी पंत कृषि विवि और अनुसंधान परिसर पंतनगर के मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले पांच दिनों तक निरंतर बारिश जारी रहेगी। 10 और 11 जुलाई को पर्वतीय और तराई के जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। रामनगर – मंगलवार से हो रही लगातार बारिश के चलते कोसी बैराज में भी पानी का जलस्तर बढ़ गया वही लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने की जानकारी प्रशासन के पास उपलब्ध नहीं है। मानसून सत्र को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। ज्ञात रहे कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार से लगातार हुई बारिश से जहां एक ओर मौसम ने करवट बदली है तो वही बरसाती नाले भी कई क्षेत्रें में उफान पर आने के कारण कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा तथा इन बरसाती नालों में पानी की रफ्रतार कम होने के बाद लोग अपने गंतव्य को रवाना हुए इसके साथ ही मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश के बाद कोसी बैराज का जलस्तर भी 7000 क्यूसैक पहुंच गया मानसून सत्र को लेकर कोसी नदी में सभी के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि बारिश के मौसम को लेकर प्रशासन द्वारा तहसील मुख्यालय में कंट्रोल रूम पूर्व में ही स्थापित किया जा चुका है तथा कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही अलर्ट किया गया है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में लोग बरसाती नालों में आए तेज पानी में गुजरने से पहले सावधानी बरतें।