सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं अधिकारीः ठुकराल
रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ अधिकारी पथभ्रष्ट हो चुके हैं वह अपने आपको सर्वे सर्वा मानने लगे हैं और प्रदेश सरकार की व्यापक जनहित की नीतियों से इतर कार्य करते हैं। उनके खिलाफ प्रदेश सरकार को कड़ा रुख अपनाने की आवश्यकता है। विधायक ठुकराल ने कहा कि बाजपुर की 5800 एकड़ किसानों की जमीन मामले को वह जानबूझकर उलझाकर प्रदेश की सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में बाजपुर के हजारों किसानों के साथ खड़े हैं। उनकी एक इंच जमीन उनसे नहीं छीनी जाएगी। विधायक ठुकराल ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उनकी सम्पूर्ण कार्यप्रणाली की जांच किये जाने की आवश्यकता है। विधायक ठुकराल ने कहा कि इस कोरोना काल में जहां सैकड़ों अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु दिन रात सरकार एवं आम जनमानस का सहयोग करने में जुटे हैं वहीं कुछ अधिकारी अपनी हिटलर शाही और सरकार के खिलाफ कार्य कर कुछ सिंडिकेट को फायदा पहुंचाने हेतु अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं एवं जनप्रतिनिधियों तक को कुछ नहीं समझते। वह भूल चुके हैं कि जनता द्वारा चुना गया एक जनप्रतिनिधि जनता की आवाज होता है। विधायक ठुकराल ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में ऐसे कुछ अधिकारियों को जवाब देना भारी पड़ सकता है।