व्यापारियों ने सीपीयू कर्मियों पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
हल्द्वानी। सीपीयू द्वारा व्यापारियाें व आम जनता का उत्पीड़न व दुर्व्यवहार किये जाने के विरोध में प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश महामंत्री राजेेंन्द्र फर्स्वाण के नेतृत्व मे एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का घेेेराव किया और सीपीयू की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि सीपीयू द्वारा गाड़ी की दस्तावेज चेक करने के दौरान आम जनता के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। इसका विरोध करने पर गाड़ी सीज व मुकदमा करने की धमकी दी जाती है । इसके अलावा आवश्यक सेवाओ में लगी गाडियो का वापसी में जबरन चालान किया जाता है और गाड़ी के चालक से दुर्व्यवहार कर उसे जेल भेजने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टरो के सामान जो कि पिकप टेम्पो इत्यादि से बाजार क्षेत्र में आते है उन्हें जबरन रोक कर चालान किया जाता है जिससे पिकप टेम्पो वालो में हमेशा भय बना रहता है। व्यापारियों ने कहा कि पिकप टेम्पो में बाजार क्षेत्र में सामान उतारने वाली लेबर बैठी होती है उसमें भी सीपीयू द्वारा उत्पीड़न किया जाता है। सरकारी विभागों में लगी गाड़िया जो कि विभाग की अनुमति से आती व जाती है लेकिन सीपीयू द्वारा इस बात को अनदेखा कर जबरन चालान कर जुर्माना किया जा रहा है। रिपेयरिंग व अन्य किसी भी कार्य से वापस आ रही खाली गाडियो का भी चालान किया जा रहा है जो न्यायसंगत नही है। कहा कि सीपीयू अपने कार्यक्षेत्र से हटकर अन्य मामलों में भी हस्तक्षेप कर रही है। सीपीयू पुलिसकर्मियों ने चेकिंग अभियान के नाम पर भय का माहौल बना रखा है जिससे आम जनता व व्यापारी त्रस्त है।व्यापारी नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए ट्रांसपोर्ट व्यापारियो ने संकट की घड़ी में सरकार व प्रशासन का पूरा सहयोग किया लेकिन इसके उलट सीपीयू पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यापारियो का उत्पीड़न किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि श्ीघ्र ही सीपीयू पुलिस ने अपनी कार्यशैली में सुधार नही किया तो ट्रांसपोर्ट व्यापारी अपनी गाडियो के पहिये जाम कर हड़ताल पर चले जायेंगे और प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल सीपीयू के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगा। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने व्यापार मंडल को आश्वस्त किया कि व्यापारियो का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। इस सम्बंध में सीपीयू के साथ शीघ्र बैठक कर उनको दिशा निर्देश दिए जाएंगे। घेराव में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामन्त्री वीरेन्द्र गुप्ता, अमरजीत सेठी, प्रदीप सबरवाल, महेन्द्र बिष्ट, सन्दीप नागपाल, दिनेश बेलवाल, राजेश पुरी, इन्द्र भुटियानी, पंकज बोहरा, दर्शन खेतवाल, आनन्द बिनवाल, शंकर भुटियानी,मनजीत सेठी, मुकेश खन्ना, राकेश गुप्ता, आनंद अधिकारी, नुसरत सिद्दीकीं, हाजी नफीस आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.