जयंती पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन
रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। भारतीय जजनसंघ के संस्थापक प्रख्यात शिक्षाविद एवं प्रखर राष्ट्रवादी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज भाजपाईयों ने काशीपुर रोड स्थित मुखर्जी चैक पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान भाजपाईयों ने डा. मुखर्जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को नई दिशा देने का काम किया था उनकी राष्ट्रवादी विचारधारा आज भी प्रासंगिक है।
उन्होंने अपने देश हित में अपना अहम योगदान दिया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री ठुकराल ने श्यामा प्र्रसाद मुखर्जी के आदर्शों को जीवन में आत्म सात करने का आहवान किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह, देवभूमि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विकास शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान, राधेश शर्मा, अखिल विश्वास, निमित शर्मा, अंबर सिंह, राजेश जग्गा, विधान राय, शैलेन्द्र रावत, गौरव कुशवाहा, बंटी कोली, आनन्द शर्मा, नरेश उप्रेती, बबलू सागर आदि समेत तमाम भाजपाई मौजूद थे। उधर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा की अगुवाई में भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने डा. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके बताए आदर्शाे पर चलने का संकल्प लिया। डा. मुखर्जी को नमन करते हुए श्री चुघ ने कहा कि डा. मुखर्जी ने कश्मीर की आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया और अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी। उन्होंने कहा कि डा. मुखर्जी के आदेशों पर चलकर सभी को देश सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करना होगा। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में डा. मुखर्जी के आदर्श सबके लिए अनुकरणीय हैं। इस दौरान राज कोली,दीपक राणा,जय प्रकाश मुकेश वशिष्ठ, शैलेंद्र कोली, गोविंद शर्मा, पिंटू पाल, रजनी कोली, भगवान देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।