कोविड कोट कराने वाला प्रदेश का पहला ज्वैलरी शोरूम बना बंसल ज्वैलर्स

ग्राहकों की सुरक्षा के लिए शोरूम में करवाया कोविड कोट

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। कोरोना काल में बाजारों में खरीददारी करने से लोग हिचक रहे हैं। ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंसल ज्वैलर्स ने कोरोना महामारी से अपने ग्राहकों ओर स्टाॅफ की सुरक्षा के लिए हाईटैक इंतजाम किये हैं। अब ग्राहक निश्चिंत होकर बंसल ज्वेलर्स से खरीददारी कर सकते हैं। अपने ग्राहकों एवं स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाने के लिए बंसल ज्वैलर्स ने रूद्रपुर और हल्द्वानी शोरूम में कोविड कोट कराया हैं। इस हाईटैक व्यवस्था को अपने शोरूम में लागू करने वाला बंसल ज्वैलर्स उत्तराखण्ड का पहला ज्वैलरी शोरूम बन गया है। कोविड कोट डब्ल्यू एचओ से प्रमाणित है। इसे कराने के बाद 90 नि तक इसका प्रभाव रहता है। कोविड कोट के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस अपने आप स्वतः ही नष्ट हो जाता है। कोविड कोट कराने के बाद शोरूम में ग्राहक के प्रवेश से पहले जूते चप्पल की तली सैनेटाइज होती है। उसे बाद हाथों को सेनेटाइज किया जाता है। आगंतुकों का आई आर मीटर द्वारा थर्मल टैम्पे्रचर जांच के बाद मास्क उपलब्ध कराकर शोरूम में प्रवेश के पश्चात ग्राहकों को ग्लब्ज पहनाकर ज्वैलरी पसंद करवाई जाती है। ज्वैलरी को दिखाने के बाद यू.वी. सेनेटाजर मशीन द्वारा ज्वैलरी को सेनेटाइज किया जाता है। शोरूम में जो गहने ग्राहक को दिखाये जाते हैं, उन्हें यूवी सैनेटाइज मशीन द्वारा सैनेटाइज किया जाता है, क्यों कि ज्वैलरी गोल्ड में हो या पोलकी और कुन्दन या डायमण्ड की हो उस पर कैमिकल या लिक्विड सैनेटाईजर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसलिए अल्ट्रा वायलेट रेंज से सैनेटाईज कर दूसरे ग्राहकों को दिखाया जाता है। बिक्री की सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद काउंटर और चेयर को सेनेटाइज किया जाता है और स्टाॅफ एवं ग्राहकों को चाय या कोल्ड ड्रिंक की जगह इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा सर्व किया जाता है। कोरोना संकट के दौर में बंसल ज्वैलर्स घर बैठे ज्वैलरी पसंद करने की सुविधा भी मुहैया करा रहा है। इसके लिए शोरूम ने अपनी वेबसाइट लांच की है। ूूूण्इंदेंस रमूमससमतेण्बवउ पर सर्च कर अपनी ज्वैलरी पसंद कर फोन पर बुक करवा सकते हैं। इससे महामारी के इस दौर में शोरूम में ज्यादा समय लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। बंसल ज्वैलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल ने बताया कि हमारा ग्राहक हमारे परिवार के सदस्य की तरह है इसलिए कोरोना महामारी से उसका बचाव करना हमारा भी दायित्व है। खर्च की परवाह ना करते हुए ग्राहक और स्टाफ को सुरक्षित रखने के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। प्रदीप बंसल ने बताया कि लाधूकडाउन के दौरान भी शोरूम का काम देख रहे रजत बंसल और दीपांशु बंसल ने अपना ध्यान नए-नए डिजाइन को बनवाने में लगाया है और इस महंगाई के दौर में फैलावट वाली नई डिजाइन की ज्वैलरी कम वजन में बनवाई जिससे ग्राहकों की जेब पर महंगाई का असर कम से कम पड़े। शुद्धता और हाॅलमार्क जैवलरी पहले से ही विश्वसनीय है और भरपूर डिजाइनों की बदौलत बंसल ज्वैलर्स के आभूषण में कुमांऊ में ग्राहकों को पहली पसंद बने हुए हैं। प्रदीप बंसल ने बताया कि किसना-शिवा ब्राण्डेड डायमण्ड ज्वैलरी गोल्ड का दाम 20-25 प्रतिशत बढ़ जाने के बाद भी पुराने रेट पर ही उपलब्ध कराई जा रही है, जिसे ग्राहक खरीदकर भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
राष्ट्रपति भवन में भी हो चुक है कोविड कोट
रूद्रपुर। कोरोना से बचाव के लिए कोविड कोड की तकनीक हाईटैक है और यह डब्ल्यू एचओ से भी प्रमाणित है। बंसल ज्वैलर्स शोरूम में कोविड कोट कराने वाले धनाक्ष क्रिएशन के स्वामी अभिषेक शर्मा ने बताया कि यह कोविड कोट कोटिंग एक पाॅलिमर नैनो टेक्नोलाॅजी है, जिसे करने के बाद इस स्थान पर 90 दिन तक कोविड-19,एच-1,एन-1,स्वाईन फ्लू तथा अन्य सभी प्रकार के वायरस नष्ट हो जाते हैं। संक्रमण को रोकने के लिए यह कोट राष्ट्रपति भवन में भी हो चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.