वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों रोष
हल्द्वानी(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता) गौलापार के सीतापुर ठिठोला गांव में महिला पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गयी। सूचना पर एसओ चोरगलिया व पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। उनका कहना है कि लगातार हाथी इस इलाके में मूवमेंट कर रहे थे। उसके बावजूद बचाव को लेकर कुछ नहीं किया गया। गौलापार का सीतापुर गांव जंगल से सटा हुआ है। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े पांच बजे 62 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी त्रिलोक राम घर के बाहर थी। इस बीच जंगल से निकले हाथी ने उस पर हमला कर दिया। चिल्लाने पर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। मगर तब तक महिला की जान जा चुकी थी। सूचना पर एसओ चोरगलिया संजय जोशी ने टीम संग पहुंच शव को पीएम के लिए मोर्चरी भिजवाया। फिलहाल ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।ग्रामीणों का आरोप है कि वन्यजीवों की दस्तक इसी बीच आबादी में बढ़ी है फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि सीतापुर क्षेत्र में हाथियों का आतंक हमेशा रहता है। इससे पूर्व हाथी शौचालय व झोपड़ी को भी तोड़ चुका है। वहीं, घटना के बाद हाथी दोबारा जंगल की तरफ लौट गया। अब डर इस बात का है कि वो दोबारा आबादी में न लौट आए।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post