छात्र संघ पूर्व उपसचिव गांजे के साथ गिरफ्तार
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रामनगर। कोतवाली पुलिस ने पीएनजी राजकीय महा विद्यालय के पूर्व छात्र संघ उपसचिव को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के 2 साथी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक भवानी गंज क्षेत्र में गांजे की सप्लाई किसी व्यक्ति को करने वाले हैं जिसके बाद उनके द्वारा एसआई केसी जोशी, एसआई अनिल आर्य, कांस्टेबल तालिव व महबूब आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके बाद गठित टीम ने भवानीगंज के समीप स्थित वन निगम के डिपो के पास घेराबंदी शुरू की तो उन्हें तीन युवक संदिग्ध हालत में घूमते हुए दिखाई दिए जिस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए गिरफ्तार हुए युवक ने अपना नाम मुकेश रावत पुत्र मोहन सिंह रावत निवासी जोशी काॅलोनी ग्राम चोरपानी बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 30 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी रामनगर राजकीय महाविद्यालय का पूर्व छात्र संघ उप सचिव भी रह चुका है । उसने बताया कि उसके साथ सूरज व प्रहलाद भी मौजूद थे जो फरार हो गए। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की।