नियमों का उल्लंघन करने पर दो ढाबे सील
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
हल्द्वानी । कोविड-19 संक्रमण से सम्बंधित नियमों का उल्लंघन करने पर वनभूलपुरा के 02 होटल/ढाबा स्वामियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष वनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर चेकिंग अभियान के दौरान लाइन नम्बर-08, वनभूलपुरा में रेस्टोरेंट मरयम चिकन बिरयानी के स्वामी मो- सलीम तथा लाइन नम्बर-17 में होटल अल-हया कैटरर्स के स्वामी मो- आकिब उर्फ सोनू द्वारा कोविड-19 से सम्बंधित नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 269/270 भाúदúविú व 51(ब) आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्रतार किया गया। इन दोनों रेस्टोरेंट स्वामियों द्वारा रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को हैण्ड गल्व्स, सेनिटाइजर का इस्तेमाल, थर्मल स्क्रीनिंग, आगन्तुकों हेतु रजिस्टर मेंटेनेंस, सोशल डिस्टेंस का पालन, खाना परोसने हेतु पुनः उपयोग में होने वाले बर्तनों का उपयोग करने एवं सीसीटीवी कैमरा ना होने इत्यादि नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में भी उत्तफ़ अभियान जारी रहेगा। टीम में पुलिस उपनिरीक्षक मनोज यादव, धरम सिंह, कांस्टेबल बसन्त, परवेज रहे।