नगर निगम ने खरीदे स्मार्ट मोबाइल टायलेट

स्वच्छता अभियान में मददगार साबित होंगे सौर उर्जा से संचालित मोबाइल टायलेट

0

स्वच्छता अभियान में मददगार साबित होंगे सौर उर्जा से संचालित मोबाइल टायलेट
रूद्रपुर। मेयर रामपाल सिंह की नई सोच के चलते नगर निगम रूद्रपुर के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गयी है। स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने सौर उर्जा से चलने वाले पांच स्मार्ट मोबाइल टायलेट खरीदे हैं। इनका उपयोग विवाह समारोह या अन्य सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिये किया जायेगा। नगर निगम में पहुंची सौर उर्जा मोबाइल टायलेट वैनों का मेयर रामपाल सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सौर उर्जा मोबाइल टायलेट में एक टाॅयलेट चार हिस्सों में है। पांच टाॅयलेटों में में से दो टाॅयलेट पूर्णतया महिला टाॅयलेट होंगे। मेयर ने बताया कि इन स्मार्ट मोबाइल टायलेट को किसी भी विवाह समारोह, अन्य धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बुकिंग करने के उपरांत उपलब्ध कराया जायेगा। मेयर ने बताया कि नगर निगम को इस तरह के स्मार्ट टाॅयलेट की कमी लम्बे समय से खल रही थी। जिसके लिए बोर्ड की बैठक में पास होने के बाद स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पांच स्मार्ट मोबाइल टायलेट नगर निगम को मिल गये हैं। मेयर ने बताया कि ये मोबाइल टायलेट स्वच्छता बनाये रखने में कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि तमाम तरह के सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान शौचालय न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही प्रदूषण फैलने की संभावनायें भी बनी रहती थी। अब ऐसे आयोजनों के समय में अब इस तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेयर रामपाल ने बताया कि इस तरह के स्मार्ट शौचालय कई बड़े शहरों में स्वच्छता अभियान में अहम योगदान दे रहे हैं। खास बात ये है कि ये शौचालय सौर ऊर्जा से संचालित होते हैं। ये शौचालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को भी बेहतर तरीके से पूरा करने में सफल होंगे। इससे खुले में शौच की समस्या से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। ये आधुनिक शौचालय जिस तकनीक पर काम करते हैं उसमें काफी कम खर्च में सफाई का काम पूरा हो जाता है। इस शौचालय में पानी का खर्च भी काफी कम होता है। शौचालय का डिजाइन ऐसा है कि इसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। मेयर ने कहा कि आधुनिक तकनीक पर आधारित यह शौचालय शहर में स्वच्छता अभियान में बेहतर योगदान देगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.