महिला दरोगा की कार्यशैली से ग्रामीणों में रोष

0

महिला दरोगा की कार्यशैली से ग्रामीणों में रोष
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। क्षेत्र में ताबड़तोड़ तरीके से हो रही चोरियों का खुलासा ना हो पाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार की शाम रिपोर्टिंग पुलिस चैकी शिवराजपुर पट्टी पहुंच कर प्रभारी सीमा कोहली का घेराव करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोशित  ग्राम हल्दुआ साहू के ग्रामीणों का आरोप है कि एक माह के भीतर खेतों से पानी की  कीमती पांच मोटरें एक के बाद एक चोरी हो गई।  इसके अलावा प्राचीन शिव मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा इनवर्टर बैटरी चुराई गई।  इसी माह घात लगाए चोरों ने गांव में खड़े एक ट्रैक्टर से बैटरी चुरा ली तथा एक व्यक्ति के दरवाजे से साइकिल चोरी कर ली लेकिन पुलिस ने इन तमाम मामले में ना तो तहरीर रिसीव किया और ना ही मुकदमा दर्ज किया।  ज्ञातव्य है कि रिपोर्टिंग पुलिस चैकी शिवराजपुर पट्टी की लापरवाही के कारण पिछले एक माह के भीतर अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन वारदात अंजाम देने के बाद खुद को जमींदोज कर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि महिला दारोगा चैकी से अक्सर नदारद रहती हैं। चैकी इंचार्ज का कहना है कि उन्होंने मंदिर से चोरी गया इनवर्टर बैटरी व ट्रैक्टर की बैटरी बरामद कर लिया है। अब इस मामले में काबिले गौर यह है कि यदि पुलिस ने चोरी गया माल बरामद कर लिया है तो उक्त प्रकरण में लिखित कार्यवाही क्यों नहीं की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.