सरेशाम वृद्ध की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
जसपुर। सरेशाम वृद्ध को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने आज हत्याकाण्ड का पटाक्षेप करते हुए आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया, जबकि दो अन्य अभी फरार बताये जा रहे हैं। कोतवाली परिसर में हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि वर्ष 2020 में मृतक गुच्छन खां पुत्रा मुन्नन खां के साथ अभियुक्तगण मौ. रिजवान, मौ. नौशाद, दानिश व अकरम दिहाड़ी मजदूरी पर लकड़ी कटान के लिए करनपुर कांठ जिला मुरादाबाद गये थे। वहां रात में पुलिस का छापा पड़ गया। इस दौरान गुच्छन खां पकड़ा गया बाकी तीन मौके से भाग गये। गुच्छन खां पर वहां लकड़ी चोरी का केस दर्ज हुआ और वह जेल गया। जमानत पर छूटकर आने के बाद अभियुक्तों ने गुच्छन से दिहाड़ी के 1500-1500 रूपये मांगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाम व विवाद चल रहा था। इसी को लेकर बीते 30 जून की शाम लगभग 5 बजे रिजवान बादशाह ने गुच्छन खां को फोन कर मसला निपटाने को बुलाया। जब गुच्छन खां अपने साले परवेज खां के साथ वसीम की दुकान पर धर्मकांटे के पास पहुंचा। इसी दौरान रिजवान ने उसे दबोच लिया और नौशाद उर्फ सुल्ला ने रामपुरी चाकू से गुच्छन खां पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की शिनाख्त करने के बाद तकिया बाली मस्जिद कब्रिस्तान के पिछले गेट के पास जसपुर निवासी मौ. नौशाद उपर्फ सुल्ला पुत्रा मौ. आशिक व तकिया बाली मस्जिद के पास मौहल्ला छिपियान जटवारा निवासी रिजवान उपर्फ बादशाह पुत्रा मौ. अबरार को गिरफ्तार कर लिया गया, दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों में छिपाया चाकू भी बरामद किया है। जबकि उसके दोनों साथी तकिया बाली मस्जिद जसपुर निवासी दानिश पुत्र गुलाम साबिर व अकरम पुत्र अकबर हुसैन अभी फरार बताये जा रहे हैं। हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नंदा बल्लभ भट्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ललित मोहन जोशी, बाजार चैकी इंचार्ज गोविन्द सिंह अधिकारी, विनय मित्तल, गणेश दत्त भट्ट, अर्जुन सिंह, भूमिका पाण्डेय, कां. सुरेन्द्र बोरा, रामेश्वर सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, मुदस्सर आजम व भोपाल सिंह आदि शामिल रहे। पुलिस की इस सफलता पर अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को 1500 रूपये बतौर इनाम की घोषणा की है।