श्रमिकों की छंटनी के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक शुक्ला

0

श्रमिकों की छंटनी के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक शुक्ला
पंतनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से एवं कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय में अट्टारह सौ मजदूरों की छंटनी होने जा रही है जिसका संज्ञान लेकर उन्होंने कुलपति से मुलाकात की थी। कुलपति डाॅ तेज प्रताप सिंह ने प्रबंध परिषद के सदस्य एवं क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार से किसी भी मजदूरों की छटनी नहीं की जाएगी लेकिन आज से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में 200 से अधिक मजदूरों को घर बैठा दिया गया, जिसकी सूचना मिलते ही आज क्षेत्रिय विधायक राजेश शुक्ला ने कुलपति कार्यालय के बाहर विश्वविद्यालय प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समस्त मजदूरों की छटनी निरस्त नहीं कर दी जाती तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। धरने की सूचना पर पहुंचे कुलपति तेज प्रताप सिंह ने विधायक को मनाने का प्रयास किया और कहा कि उनके द्वारा किसी भी मजदूरों को घर बैठने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है जिस पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जिन अधिकारियों ने अपने विभागों के मजदूरों को घर बैठने का आदेश जारी किया है उन्हें तत्काल मौके पर बुलाया जाए और किन आदेशों के अनुरूप उन्होंने मजदूरों की छंटनी की है अगर ऐसा कोई आदेश नहीं है तो तत्काल उन सभी मजदूरों की छटनी निरस्त की जाए। समाचार लिखने तक विधायक राजेश शुक्ला का धरना कुलपति कार्यालय के बाहर जारी था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.