टस्कर हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग

0

टस्कर हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। मोहान क्षेत्र में टस्कर हाथी से निजात दिलाने की मांग को लेकर बस व ट्रक यूनियन स्वामियों ने डिप्टी डायरेक्टर का घेराव कर  ज्ञापन सौंपा। सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश मेहरा के नेतृत्व में बस व ट्रक यूनियन  रामनगर के स्वामियों ने काॅर्बेट पार्क की डिप्टी डायरेक्टर का घेराव करतें हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहां कि टस्कर हाथी पिछले 2 वर्षों से मोहान व धनगढ़ी क्षेत्र में आतंक मचा रखा है।बताया कि टस्कर हाथी रोड पर वाहनों पर हमला कर रहा है। आये दिन हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। पिछले दो वषों में टस्कर हाथी के हमलों में एक की मौत और कई लोग घायल भी हो गये हैं। आरोप लगाया है वन विभाग भी टस्कर हाथी को पकड़ने में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। शीघ्र ही विभाग द्वारा टस्कर हाथी को नहीं पकड़ा गया तो यूनियन के लोग ग्रामीणों के साथ मिलकर वन विभाग के खिलाफ धरने पर बैठकर आंदोलन करेंगे। मामले में काॅर्बेट पार्क की डिप्टी डायरेक्टर कल्याणी ने बताया कि टस्कर हाथी को पकड़ने के लिए पार्क के डायरेक्टर द्वारा एक टीम बनाई जा रही हैं। टस्कर हाथी के क्षेत्र को चिन्हित करके शीघ्र ही पकड़ा जायेगा। इस दौरान हरीश रिखाडी, भरत सिंह नेगी, हरीश सिंह , ग्रीस चंद्र, गोपाल सिंह , मोहम्मद इफ्तिखार , मोहम्मद नाजिम , भगत सिंह , गोपाल सिंह , जकी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.