गरीब कन्याओं का विवाह कराना परम पुण्य कार्यःस्वामी धर्मदेव
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। गरीब कन्याओं का विवाह कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। यह बात पंचनद स्मारक समिति के राष्ट्रीय संयोजक व महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री धर्मदेव जी महाराज ने ग्राम भूरारानी स्थित आशीर्वाद हाल में नवविवाहित 13 जोड़ों को आर्शीवाद व उपहार देने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जिला गुरुग्राम स्थित आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय पटौदी की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर सेवा करते हुए संपूर्ण देश में 101 गरीब कन्याओं का विवाह कराने का संकल्प लिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते देश में लाॅकडाउन होने के कारण इस शुभ कार्य में बाधा आ गई जिसके चलते देश के विभिन्न राज्यों में गरीब कन्याओं का उनके आवास पर विवाह संपन्न कराया गया और इसके पश्चात लाॅक डाउन नियमों का पालन करते हुए देश के विभिन्न शहरों में स्थित आश्रम में कार्यक्रम आयोजित कर सभी नवविवाहित वर वधू को आर्शीवाद के साथ ही दैनिक उपयोग के उपहार भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि ग्राम भूरारानी आशीर्वाद हाॅल में समाजसेवियों के सहयोग से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के 13 नवविवाहित वर-वधू को अलग अलग आमन्त्रित कर उन्हें आशीर्वाद दिया गया। साथ ही सभी को कई उपहार भी भेंट स्वरूप प्रदान किए गए ।उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यों में हर व्यक्ति को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए विशेषकर गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह में सभी सामूहिक रूप से आगे आएं। धर्मदेव महाराज ने बताया कि आश्रम के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया था। समाजसेवी भारत भूषण चुघ बताया कि गुरु महाराज द्वारा पिछले कई दशकों से समाज सेवा के कार्यों में न सिर्फ स्वयं बढ़-चढ़कर भागीदारी की जाती रही है बल्कि समाज के लोगों को भी समाज सेवा के कार्य में आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि श्री महाराज के आशीर्वाद से नवविवाहित वर वधू का दांपत्य जीवन हमेशा सुखमय रहेगा। इस दौरान मीना व सागर साहनी, डाॅली व खेमपाल, सीमा यादव व दीपक सक्सेना, पिंकी व राजेंद्र, सोनम व सुभाष, काजल साहनी व राजेश, नीतू व आकाश सैनी, मुस्कान आहूजा व राकेश खेड़ा, संजना व दीपक कुमार, पिंकी व राजकुमार कोली, तथा तुलसी व प्रकाश शर्मा को आशीर्वाद एवं उपहार भेंट किये गये साथ ही सभी नव दंपतियों को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। समाजसेवी एवं श्री भंजू राम अमर इंटर कालेज के प्रबंधक सुरेश गांधी ने कहा कि महाराज जी ने संपूर्ण विश्व में हमेशा शांति व आपसी सद्भाव का संदेश दिया है। कार्यक्रम में स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया जिसमें युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश संयोजक भारत भूषण चुघ,मनोज, सुरेश गांधी, किशन खेड़ा, अभिषेक बांगा, पारस चुघ,पार्षद मोहन खेड़ा, चन्दर चुघ, कपिल कालरा, चन्दर कटारिया,विजय शास्त्री, बंटी कटारिया, आदर्श गांधी,राकेश अरोरा,चन्द्र प्रकाश चोटमुरादिया, राजेश छाबड़ा, सन्नी चुघ, संजय चोटमुरादिया, मोहित धींगरा, सुनील जड़वानी, महेन्द्र धींगरा,प्रियांशु कालरा आदि समाजसेवी शामिल थे।