बैलगाड़ी पर सवार होकर सड़कों पर उतरे हरदा
बैलगाड़ी पर सवार होकर सड़कों पर उतरे हरदा
देहरादून(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली से लौटने के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटीन किये गए थे। क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत बैलगाड़ी पर सवार होकर पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ सड़क पर उतर आए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरदा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 14 जून को नई दिल्ली से देहरादून आए थे। वो 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहे। रविवार को उनकी यह अवधि पूरी हो गई। क्वारंटीन पीरियड पूरा होते ही आज सुबह हरदा ने रायपुर शिव मंदिर में भगवान शंकर मंदिर में पूजा अर्चना की । उन्होंने कहा कि भगवान शंकर से कोरोना के समाप्त होने के साथ ही लोगों की कुशलता के प्रार्थना की। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हरदा ने कहा कि प्रदेश और केन्द्र की भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। सरकार कोरोना काल में जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।