आपात काल के सेनानियों को किया सम्मानित
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। रुद्रा होटल में आयोजित कार्यक्रम में आपात काल सेनानियों को विधायक राजकुमार ठुकराल ने शाॅल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया । 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा पूरे भारत में आपातकाल लागू कर देश के राष्ट्रवादी नेताओं,स्वयंसेवक संघ एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या की थी उस दौरान रुद्रपुर से भी कई नेताओं को गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया गया स विधायक ठुकराल ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बेड़ियों में जकड़कर लोकतंत्र की हत्या कर संविधान को कुचलने का प्रयास किया उसके लिए देश कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा । उस आपात काल में रुद्रपुर से भी आंदोलन कारियों को गिरफ्तार कर जुल्म किये गए थे आज हमारा प्रयास है कि आज की पीढ़ी उन आपातकाल सेनानियों को जाने जिन्होंने संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर प्रताड़ना सही। इस दौरान विधायक ठुकराल ने सुरेश पुंशी,जुगल बाम्बा,श्याम आनंद,ओम प्रकाश ठुकराल, कस्तूरी लाल तागरा,सुभाष छाबड़ा यशपाल घई,नरेश रस्तोगी,तिलक घई,राजकुमार हुडिया,दयाराम वाष्र्णेय, किशन लाल अरोरा को सम्मानित किया। इस दौरान वेद ठुकराल,विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर,आनंद शर्मा,विधायक प्रवक्ता आशीष छाबड़ा,विक्की आहूजा ,गौरव वाष्र्णेय, लिलांशु अरोरा उपस्थित थे।