टेप लाइन मशीन की चपेट में आकर बाइंडर मैन की दर्दनाक मौत

खुलकर सामने आई पशुपति एग्रो के प्रबंध तंत्र की लापरवाही

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। ड्यूटी के दौरान टेप लाइन मशीन की चपेट में आकर बाइंडर मैन की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शव परिजनों के हवाले कर दिया। अचानक घटित घटना को लेकर मृतक परिजनों में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक जसपुर तल्ला बांग धार जनपद अल्मोड़ा निवासी भगत सिंह पुत्र रेवत सिंह यह मुरादाबाद रोड पर हरियावाला के समीप स्थित पशुपति एग्रो नामक फैक्ट्री में बाइंडर मैन के पद पर कार्यरत है। पता चला है कि गत बुधवार की सुबह लगभग 9ः50 बजे वह ड्यूटी पर मौजूद था इसी दौरान टेप लाइन मशीन की चपेट में आने से अचानक वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया इस दौरान उसे फैक्ट्री कर्मियों द्वारा तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में फैक्ट्री के प्रबंधन की लापरवाही खुलकर सामने आई। बताया गया कि हादसे के वक्त मृतक के पास कोई सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे। पोस्टमार्टम हाउस पर आए फैक्टरी के शेखर सिंह से जब इस बारे में बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने हादसे के बाबत बात करने से इंकार कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.