अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
रामनगर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता) । ग्राम चिल्किया में बिक रही अवैध कच्ची शराब के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम विजय नाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंपते हुए करीब आधा दर्जन शराब तस्करों की सूची उपलब्ध कराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वही ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी पर भी शराब माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है । एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में अवैध कच्ची शराब का धंधा चरम सीमा पर चल रहा है पूर्व में भी अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी आज तक इस पर अंकुश नहीं लग पाया है जिस कारण गांव में महिलाओं एवं युवतियों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है ग्रामीणों का आरोप है कि यदि वह इसका विरोध करते हैं तो शराब माफिया उनके साथ अभद्रता करते हैं पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर शराब माफियाओं द्वारा कुंदन सिंह मेहरा पर जानलेवा हमला करते हुए उसे घायल कर दिया था ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनके गांव में अवैध शराब के धंधे पर रोक नहीं लगी तो उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे ।गांव में अवैध शराब बेचने से युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं मामले में एसडीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई करने का भरोसा दिया। इस दौरान हरीश चंद्र, अंशिका ,कमला, कुंदन सिंह मेहरा, मनमोहन अग्रवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।