शादी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूटी
मकान मालिक ने किरायेदार नाबालिग लड़की से की अश्लील हरकतें
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
काशीपुर। शादी का झांसा देकर युवती की आबरू लूटने का एक और सनसनीखेज मामला प्रकाश में है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला अल्ली खां निवासी एक युवती ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी पहचान खेतड़ी फायर बिग्रेड के समीप रामनगर जनपद नैनीताल निवासी मोहम्मद सलमान सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद चांद से हुई। नजदीकी बढ़ने पर वह उसे वर्ष 2019 की 30 नवंबर को हल्द्वानी के एक होटल में ले गया। यहां उसने नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद दोनों का मिलना जुलना लगातार जारी रहा। पीड़िता का आरोप है कि जब भी वह शादी की बात करती युवक टाल जाता। 2020 की 12 जून को अस्मत से खिलवाड़ करने के बाद आरोपी युवक शादी से साफ मुकर गया। उसने युवती पर तमाम मिथ्या आरोप लगाते हुए उसकी अश्लील फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए कहा कि मुंह खोला तो उसे जान से मार दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर लगभग घटना के 7 माह बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।
मकान मालिक ने किरायेदार नाबालिग लड़की से की अश्लील हरकतें
काशीपुर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। चाय बनाने के बहाने कमरे में बुलाकर मकान मालिक ने किराएदार की नाबालिग पुत्री से अश्लील हरकतें की। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। मोहल्ला महेशपुरा मदर काॅलोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले चार-पांच महीनों से वाह महेशपुरा मदर काॅलोनी निवासी शमसुद्दीन पुत्र अब्दुल करीम के मकान में अपने तीन बच्चों के साथ किराए पर रहती है। बीते 5 जून को जब उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री छत पर कपड़े डालने जा रही थी इसी दौरान मकान मालिक शमसुद्दीन ने चाय बनाने के बहाने उसकी नाबालिग पुत्री को अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। भवन स्वामी के चुंगल से छूटने के बाद जब किशोरी ने वाकये की जानकारी मां को दी तो वह दंग रह गई। उसने तत्काल कमरा बदलने का फैसला दिया। मकान बदलने के बाद किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी भवन स्वामी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।