बड़ी खबर-मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज कोरोना संकमित,डाक्टरों में हड़कंप
प्रदेश में दोपहर तक कोरोना के 33 नये मामले आये सामने
मेडिसिटी हॉस्पिटल पहुंचा कोरोना मरीज
प्रदेश में दोपहर तक कोरोना के 33 नये मामले आये सामने
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
देहरादून/रूद्रपुर। कल फुटेला अस्पताल में कोरोना मरीज की खबर के बाद आज मेडिस्टिी अस्पताल में कोरोना मरीज सामने आया है। मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अस्पताल प्रबन्धन द्वारा मरीजा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहां से उसे हायर सेंटर भेजा जा रहा है। आज प्रदेश में कोरोना के कुल 33 नये केस सामने आये है। जबकि 51 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बड़ती जा रही है। आज नगर के निजी चिकित्सालय मेडिसिटी हास्पिटल में भर्ती एक मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में आज 6लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें एक मरीज मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती था। भर्ती मरीज आवास विकास का रहने वाला है। जो कैंसर के उपचार के लिये मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती हुआ था। यहां उसका सैपल निजी लैब में भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही अस्पताल प्रबन्धन द्वारा उसे जिला अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड में शिफ्रट कराया गया है। अब मरीज को एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज का उपचार करने वाले सभी डाक्टर और कर्मचारियों का कोरोना जांच के लिये सैंपल लिया जायेगा। बता दे कि गत दिवस जिले में 26 नये केस सामने आये थे। नगर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा कर्मियों के साथ तीमारदारों की सुरक्षा करना बड़ी चुनौती बन गई है। जिससे शहर के अन्य निजी अस्पतालों की मुश्किलें बढ़ सकती है। उत्तराऽंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2568 हो गई है। बता दे कि अब तक प्रदेशभर में 1472 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आज देहरादून में 10, हरिद्वार में 1,पौड़ी में 9, टिहरी में 7, ऊधम सिंह नगर में 6 मामले सामने आए हैं।