पुण्य तिथि पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन

0

रूद्रपुर/किच्छा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर आज भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वक्ताओ कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक, राष्ट्रीयता के समर्थक और सिद्धान्तवादी थे। डाॅ. मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के साथ ही इसे अलग राज्य का दर्जा देकर उनके सपनों को साकार किया है। डा. मुखर्जी ने सदैव देशहित में स्वदेशी चेतना, स्वदेशी जीवन पद्धति, स्वदेशी वेशभूषा तथा स्वदेशी संस्कार के प्रकटीकरण पर बल दिया। वे सच्चे अर्थों में राष्ट्रधर्म का पालन करने वाले साहसी, निडर एवं जुझारु कर्मयोद्धा थे। वक्ताओं ने कहा कि डा. मुखर्जी के आदर्शों से आज समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर परजिला कार्यालय बगवाड़ा परम पूज्य डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए। जिसमें ईश्वरी प्रसाद राठौर, जिला कार्यालय प्रभारी राजेंद्र श्रीधर, जिला उपाध्यक्ष,ललित मिगलानी, अजीत शाह, जिला मंत्री आलोक शील, दीपक सागर आदि मौजूद थे।

उधर विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में भाजपाईयों ने काशीपुर रोड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक पहुंचकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पणा कर उन्हें नमन किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। उन्होंने 1951 में भारतीय जन संघ की नींव रखी। वे सच्चे अर्थों में मानवता के उपसक, राष्ट्रीयताा के समर्थक और सिद्धंतवादी थे। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। वह समाज के लिए आदर्श पुरूष थे। देश के लिए उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान,भाजपा उत्तरी मण्डल के अध्यक्ष राकेश सिंह,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता, राधेश शर्मा, शैलेन्द्र रावत, नरेश उप्रेती, अतुल जोशी, पार्षद नमित शर्मा, पार्षद सुशील चैहान, डा. अशोक निराला, रोशन अरोरा, विपिन शर्मा, बंटी कोली, सहित तमाम भाजपाई मौजूद थे।
किच्छा। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय ने कार्यकर्ताओं से उनके पद चिन्हों पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाने का आवाहन किया। इस मौके पर राकेश गुप्ता, महेंद्र पाल, गोल्डी गोराया, सुरेंद्र शिंदा, प्रबल चैहान, भूपेंद्र नेगी, विवेक राय महेंद्र पाल भुवन जोशी भूपेन्द्र नेगी मयंक चैहान, हर्ष गंगवार तुलसी सोरडी, भुवन, हरीश चंद पांडेय, अंबा दत्त जोशी, आरती दुबे, दिनेश सिंह,मन्नू यादव आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.