ट्रांजिट कैम्प केनाला निर्माण में अनियमितताओं का आरोप

0

उत्तराचंल दर्पण संवाददाता
रूद्रपुर। सिडकुल ढाल ट्रांजिट कैम्प से शिवनगर की तरफ रोड के किनारे बनाये जा रहे नाले के निर्माण में ठेकेदार पर घोर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए पार्षद राजेन्द्र निषाद मोनू ने मामले की शिकायत मुख्य नगर अधिकारी जयभारत सिंह से की है। एमएनए को ज्ञापन सौंपकर पार्षद मोनू निषाद ने कहा कि नगर निगम ने जिला प्रशासन क ेसहयोग से शिवनगर तिराहे से सिडकुल ढाल तक रोड के मधय से दोनों तरफ के अवैधा अतिक्रमणों को हटाने के लिए पूर्व में चिन्हीकरण किया था। इस चिन्हीकरण में नगर निगम ने सिडकुल ढाल की तरफ से रोड के पूरब तरफ के जहां तक लाल निशान की अनेखी कर लाल निशान से लगभग पांच से दस फिट बने अतिक्रमणांे को न हटाकर वर्तमान में बने निर्माण के सामने से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इस तरह एक तरफ नाला निर्माण रोड के मध्य से कम दूरी पर बनाया जा रहा है। पार्षद निषाद ने कहा कि रोड के दोनों तरफ नाले के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही नाला खुदान में जो मिट्टी निकाली गयी थी उस मिट्टी को भी ठेकेदार द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत सिंह बेच दिया गया है। नाला कहीं गहरा कहीं पर उथला, कहीं पर चैड़ा तो कहीं पर संकरा है। जिससे सरकारी धन का अत्यधिक दुरूपयोग हो रहा है तथा निकट भविष्य में यह नाला क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना है। पार्षद मोनू निषाद ने एमएनए से मौका मुआयना कर नाला निर्माण में लगायी जा रही सामग्री की जांच करने तथा नाले का निर्माण मानकों के अनुरूप कराने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.