मंदिर जा रही थी महिला,गुलरदार के हमले में मौत

0

हल्द्वानी(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। बेटे के साथ मंदिर को जा रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घर लाने तक महिला दम तोड़ दिया। सूचना पर फतेहपुर रेंज के वनकर्मी व काठगोदाम पुलिस भी पहुंच गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। जानकारी के मुताबिक रानी बाग का सुनकोट क्षेत्र जंगल की तरफ पड़ता है। 54 वषीर्य भगवती देवी आज सुबह अपने पुत्र नवीन के साथ भूमैया मंदिर जा रही थी। इस बीच एक तेंदुए ने महिला पर हमला बोल दिया। जिसके बाद बेटे नवीन ने मां को बचाने का काफी प्रयास किया। उसने गुलदार को पत्थर मारे ।काफी मशक्कत के बाद गुलदार भगवती को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। इस बीच शोर होने पर ग्रामीण भी मौके पर आ गये गंभीर घायल भगवती को घर लाया गया। उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। यह जंगल रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में आता है। रेंजर अमित ग्वासाकोटी मय टीम मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के मुताबिक जंगल में गश्त बढ़ाकर गुलदार को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.