दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गदरपुर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत एवं दहेज उत्पीड़न के मामले में पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गगनपुर कोतवाली सितारगंज निवासी भजनलाल पुत्र रोशनलाल ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री का विवाह ग्राम पिपलिया नंबर एक निवासी रामबाबू के पुत्र राजेश के साथ हुआ था लेकिन विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री को उसका पति राजेश, सास कांता रानी, ननद गीता एवं नंदोई रामप्रसाद कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते थे और मारपीट किया करते थे। भजनलाल ने बताया कि ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते उनकी पुत्री उनके जुल्मों को सहती रही लेकिन बीती 10 जून को उनको अपनी पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की सूचना मिली। भजनलाल ने अपनी पुत्री की मौत के पीछे उसके ससुराल वालों द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत हत्या किए जाने की आशंका जताई गई और पुलिस को तहरीर सौंप कर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी एवं 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीप शिखा अग्रवाल द्वारा की जा रही है।