बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क घूमता पाया गया अथवा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में कोताही की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज एसआई मदन बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कटोरा ताल क्षेत्र में बगैर मास्क सड़कों पर घूम रहे दर्जनों लोगों का चालान काटते हुए उन्हें संक्रमण को बढ़ावा देने के प्रति आगाह किया। इसी तरह पुलिस टीम ने मेन मार्केट, रतन रोड, टांडा उज्जैन, रामनगर रोड, मुरादाबाद रोड, बाजपुर रोड, समेत आबादी वाले मोहल्लों में भी घूम घूम कर लोगों को महामारी के प्रति सचेत करते हुए उन्हें नियमों के अनुपालन के प्रति हिदायत दी। पुलिस ने यह भी कहा कि निर्धारित समय के बाद यानी शाम 7 बजे के बाद अनावश्यक यदि सड़कों पर कोई घूमता पाया गया तो उसकी भी खैर नहीं।