शराब के गोदाम में हुई चोरी का खुलासा,तीन गिरफ्तार

12 पेटी शराब और बाइक बरामद

0

रूद्रपुर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। बीते दिनों शराब के गोदाम में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 12 पेटी शराब बरामद की है। 17 जून की रात को अज्ञात चोरों ने बगवाड़ा सिथत एफएल 2 शराब के गोदाम की छत काटकर वहां से 18 पेटी अट्रेक्शन ब्राउण्ड, 2 पेटी जैक एण्ड जिल और 3 पेटी नाॅटी ब्वाय ब्राण्ड कुल 23 पेटी शराब चोरी कर ली थी। मामले में गोदाम प्रभारी राम सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना के खुलासे के लिए सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली और पूर्व में ऐसी घटनाओं में लिप्त रहे कई लोगों से पूछताछ की। बीती शाम इस मामले में पुलिस ने दक्ष रोड प र चंदन साहनी पुत्र पूरन साहनी, अनरजीत पुत्र उमेश ओर अजय साहनी उर्फ चीकू पुत्र पवन निवासी बगवाड़ा भट्टा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई गयी 12 पेटी अंग्रेजी शराब और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट, उप निरीक्षक नवीन बुधाानी,, उपनिरीक्षक विपिन जोशी, हेड कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश बवाड़ी आदि शामिल थे।
किच्छा में पुलिस ने गौ तस्कर को किया गिरफ्तार
किच्छा(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। पुलिस एक गौ तस्कर को गौवंशीय पशु के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी गौवंश पशु को वध के लिए ले जा रहा था। जानकारी के अनुसार गौवंश संरक्षण स्क्वार्ड की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि काली मंदिर चैक के पास हल्द्वानी की ओर से एक वाहन में गौवंशीय पशु को वध के लिए तस्करी करके लाया जा रहा है। सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंच गयी। टीम द्वारा घेराबंदी कर हल्द्वानी की ओर से आ रहे वाहन संख्या यूके 06 – सीए-6032 को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक ने टीम को देख वाहन को खुरपिया के रास्ते पर मोड़ दिया। टीम ने वाहन का पीछा कर उसे पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर टीम ने वाहन से एक जिन्दा गौवंशीय पशु को बरामद कर लिया। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम मोहम्मद शोएब पुत्र मोहम्मद अहमद , निवासी कुरैशी मोहल्ला , बोरिंग गली , किच्छा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर उसे न्यायालय के समक्ष पेेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है । गौवंश संरक्षण स्क्वार्ड टीम में एसआई विनोद यादव, कां गणेश सत्याल, कां चन्द्रशेखर, कां रविन्द्र बिष्ट आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.