अनैतिक धंधे में धकेलना चाहती थी बहन की सास, किशोरी पहुंची कोतवाली

0

काशीपुर। पिता-पुत्र द्वारा बहला-फुसलाकर लगभग तीन माह पूर्व अगवा की गई एक किशोरी खुद-ब-खुद कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद बयानों के लिए उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर कुमाऊं काॅलोनी कचनालगाजी निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बहन को बीते 6 मार्च को मुकुल पुत्र सुरेश तथा सुरेश पुत्र अज्ञात बहला- फुसलाकर भगा ले गए। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना के लगभग 3 माह बाद आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 363/366/व 16/17 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की लेकिन इसी बीच मुकदमा दर्ज होने के तीसरे दिन नाटकीय अंदाज में 3 माह से गायब किशोरी अचानक खुद-ब-खुद कोतवाली पहुंच गई। किशोरी ने बताया कि वह तीन बहने हैं। दो की शादी हो चुकी वह सबसे छोटी है । बचपन में माता पिता की मौत के बाद वह बड़ी बहन सुमन के घर रहा करती थी। सुमन की सास आंगनवाडी कार्यकत्री बताई गई। किशोरी ने आरोप लगाया कि बहन की सास उसे जबरदस्ती अनैतिक धंधे में धकेलने का प्रयास कर रही थी इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया। बरामद किशोरी ने बताया कि घर से जाने के बाद वह रामनगर में रही इसके बाद वह लालकुआं चली गई। यानी अपने बयानों में किशोरी ने कहीं भी अभियुक्तों के नाम नहीं लिए जबकि उसकी सगी बहन मामले पर पर्दा डालने के लिए कानून को गुमराह करने का काम कर रही है।
बहला फुसलाकर नाबालिग को भगा ले गया युवक
किच्छा। नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाही की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। गकोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासी पीड़ित ने बिबरा फार्म बिलासपुर निवासी सुरेश कुमार पुत्र सूबे लाल के द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत करते हुए कार्रवाही की मांग की जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोप सुरेश के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में मुकप्रा दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.