स्वचलित पैडी ट्रांसप्लांटर धान की रोपाई से लागत में आएगी कमी
पंतनगर। विवि के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के फार्म मशीनरी एवं पॉवर अभियांत्रिकी विभाग द्वारा धान की रोपाई के लिए ऐसा स्वचलित पैडी ट्रांसप्लांटर विकसित किया गया है, जिससे धान की रोपाई करने से समय व लागत में कमी आएगी, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। विवि के संयुत्तफ़ निदेशक शोध इंजी- आरएन पटेरिया ने बताया कि यह यंत्र धान की हाथ से रोपाई के परंपरागत तरीके से छुटकारा दिलाकर समय और श्रम दोनों की बचत करता है। विवि के नॉरमन बोरलॉग फसल अनुसंधान केन्द्र पर कुछ प्रक्षेणों पर धान की रोपाई इस बार स्वचलित पैडी ट्रांसप्लांटर की गयी है। इस कृषि यंत्र द्वारा एक दिन में एक हैक्टयर ऽेत की रोपाई की जा सकती है, जिससे प्रति हैक्टर कार्यघंटे में 75-80 प्रतिशत श्रम की बचत होती है। डा- पटैरिया ने बतायाकि विश्व विद्यालय में मानव चलित धान रोपाई मशीन की दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे यह मशीन पर्वतीय और छोटे किसानों के लिए उपयोगी साबित होगी।