प्रदेश भर में शुरू हुई बची हुई बोर्ड परीक्षाएं,सैनिटाइजर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई
देहरादून। पूर्व में स्थगित हुईं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश भर में आज से शुरू हो गई हैं। संक्रमण के लिहाज से परीक्षाएं नए नियम और व्यवस्थाओं के साथ हो रही हैं। देहरादून में 127 केंद्रों पर परीक्षाएं हुई। प्रदेश भर के अन्य स्थानों के साथ साथ उधम सिंह नगर जिले में भी आज बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पाली मेंपहली पाली में हाई स्कूल की उर्दू की परीक्षा पूरे एहतियात और पूरी सुरक्षा के साथ शुरू हुई। इस दौरान परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को विद्यालय में प्रवेश करते ही सैनिटाइजर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। बताते चलें कि बीते मार्च में देशभर में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पूरी तरह डाउन की घोषणा के बाद देश के अन्य स्थानों के साथ-साथ उत्तराखंड शासन के द्वारा हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। बीते दिनों उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा बोर्ड की बाकी बची हुई परीक्षा संपन्न कराए जाने के निर्देश के बाद विभाग द्वारा 22, 23, 24 और 25 जून को परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया। जिसके तहत आज से प्रदेश भर में बाकी बची हुई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई। आज परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा केन्दों को सेनेटाइज करा दिया गया था। परीक्षा देने आये छात्रों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय उनकी स्क्रीनिंग भी की गयी और हाथों को सेनेटाज करने के बाद भी अंदर जाने दिया गया।