गलवान घाटी में खूनी झड़प के बाद चीनी सेना के आग्रह पर फिर बातचीत
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जवान शहीद
श्रीनगर(उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो)। लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव कम करने को लेकर भारत- चीन की सेना के बीच एक बार फिर बातचीत शुरू हो रही है। गलवान घाटी में खूनी झड़प के बाद दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच यह बड़ी बातचीत हो रही है। चीनी सेना के आग्रह पर ये बैठक बुलाई गई है। कोर कमांडर स्तर की बैठक चीन की तरफ मोल्डो इलाके में हो रही है। ये बैठक गलवान में चीन के साथ हुई झड़प के बाद बने तनाव को कम करने को लेकर हो रही है। बैठक में भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं तो चीन की तरफ से मेजर जनरल लियु लिन बैठक में शामिल हो रहे हैं। इसका मकसद एलएसी पर पहले की स्थिति को बनाना है। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के एक हफ्ते बाद यह उच्च स्तरीय वार्ता हो रही है। वार्ता में भारतीय शिष्टमंडल की अगुवाई 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिन्दर सिंह कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की पहले दौर की बातचीत छह जून को हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने सभी संवेदनशील इलाकों से सैनिकों को हटाने का फैसला किया था। भारत ने एलएसी पर चीनी सेना को 4 मई से पहले की पोजिशन पर वापस लौटने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक, भारत आज की बातचीत में एक बार फिर से गलवान घाटी और अन्य स्थानों पर डिसएंगेजमेंट की मांग करेगा। भारत की ओर से एलएसी पर पहले की स्थिति को बनाए रखने की मांग की जाएगी। साथ ही गलवान जैसी घटना भविष्य में न हो, इसके लिए भी दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की ओर से बातचीत की जाएगी। 6 जून के एग्रीमेंट पर भी बात होगी, जिसमें तय हुआ था कि चीन अपनी सेना को एलएसी से पीछे ले जाएगी।सूत्रों का कहना है कि भारत ने चीन से 4 मई के पहले की स्थिति को बनाए रखने की मांग की है। लद्दाख सीमा पर 4 मई के बाद के मिलिट्री पोजिशन से चीनी सेना को हटने के लिए कहा गया है। हालांकि, अभी चीन की ओर से पीछे हटने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बताया जा रहा है कि चीन पीछे हटने के मूड में नहीं है। भारत ने चीन से एलएसी पर दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प को लेकर नियम बदलने को कहा है। यह फैसला गलवान घाटी में चीन के विश्वासघात के बाद लिया गया है। भारत ने चीन को एलएसी के पास बनाए गए सभी बिल्डअप को खत्म करने के लिए कहा है। भारत ने गलवान वैली को अपनी प्रतिबद्धताओं को फिर से दोहराया है।
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जवान शहीद
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। राजौरी और पुंछ जिले में पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई। भारतीय सेना भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में नौशेरा सेक्टर में एक जवान हवलदार दीपक कार्की शहीद हो गया। सीज फायर में भारतीय सेना का एक जवान घायल हुआ है।घायल को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लाइन आॅफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर तोड़ने का दौर लगातार जारी है।