पत्रकार की कार के कागज निकले फर्जी, मुकदमा दर्ज
रूद्रपुर। वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू ने एक पत्रकार को हिरासत में ले लिया। पत्रकार की कार के कागजात फर्जी निकलने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक इंद्राचैक पर सीपीयू ने वाहन चेकिंग के दौरान आॅल्टो कार संख्या यूपी 22वाई 5298 को रोककर वाहन चालक भदईपुरा निवासी शाहनूर से कागज मांगे। कागजों की जांच की गयी तो वह फर्जी निकले। सीपीयू ने बताया कि वाहन के दस्तावेजों का मिलान ई चालान मशीन से किया गया तो वाहन के कागजों में भिन्नता पाई गयी। जिस पर शाहनूर को सीपीयू ने मय वाहन हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शाहनूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक वाहन स्वामी ने खुद को पत्रकार बताया है। पुलिस बरामद वाहन के बारे में पूरी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। पकड़ने वाली टीम में एसआई बालम सिंह, एसआई गोविंद मनकोटी, कांस्टेबल दिलीप कुमार, लक्की तिवारी आदि शामिल थे।