रंगीन टाइल्स से चमकेगा रूद्रपुर का मुख्य बाजारःमेयर
रूद्रपुर। शहर के मुख्य बाजार में नाला निर्माण पूरा होने के बाद बाजार क्षेत्र में रंगीन टाइल्स लगाकर सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इसके लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। इस सिलसिले में मेयर रामपाल सिंह ने अपने कार्यालय में निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मेयर ने मुख्य बाजार के नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बरसात से पहले नाला निर्माण को हर हाल में पूरा करें ताकि बरसात में जलभराव का सामना ना करना पड़े। मेयर ने नालों की सफाई एवं नालों के चेम्बर के ढक्कन बंद करने के लिए भी आदेशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में नाला निर्माण और बाजार का सौंदर्यीकरण नगर निगम का ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मेयर ने कहा कि बाजार में नाला निर्माण और सफाई का काम पूरा होने के बाद रंगीन टाइल्स लगाकर मुख्य बाजार का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इसके टेंडर भी पूर्व में हो चुका है। मेयर ने ठेकेदारों से शीघ्र काम पूरा करने के लिए कहा। साथ ही मेयर ने सभी वार्डों में नाले नालियों की सफाई बरसात से पहले करने के निर्देश भी दिये। बैठक मे ंसहायक अभियंता गजेन्द्र पाल, ठेकेदार उपेन्द्र चैधरी, सुरेन्द्र घई, वसीम सैफी आदि मौजूद थे।